Latest News: पंचगव्य अब एक सम्पूर्ण चिकित्सा थेरेपी. एम. डी (पंचगव्य) में नामांकन के लिए पंजीकरण आरम्भ. पंजीकरण ऑनलाइन भी किया जा सकता है. नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराएँ. सभी गुरुकुल विस्तार केन्द्रों में केवल 35 सीटें. 10 महिलाओं का आरक्षित. सभी भारतीय भाषाओं में पंचगव्य चिकित्सा विज्ञान (गऊमाँ के गव्यों) की आधिकारिक पढाई (भारत सरकार, संसदीय बोर्ड द्वारा संचालित). हमारा नारा है - "गौमाँ से असाध्य नहीं कोई रोग" अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाईन पर संपर्क करें 8 9500 95000 अथवा कांचीपुरम विस्तार केंद्र के लिए 9444 96 17 23 या गोषुनेत्री से 94 50 998 998 पर कॉल करें. ग्रीष्मऋतू परीक्षा (कांचीपुरम) 15 अप्रैल 2018 से आरम्भ (विस्तार केंद्र के शिष्यों के लिए परीक्षा की तिथि घोषित.) "एडवांस पंचगव्य थेरेपी" के लिए नामांकन आरम्भ, केवल 25 सीटें. योग्यता-एम.डी.(पंचगव्य), "गर्भ चिकित्सा विज्ञानम"(पंचगव्य) केवल महिलाओं के लिए. नामांकन आरम्भ. योग्यता-एम.डी.(पंचगव्य) mail : gomaata@gmail.com

आइये ! साथ मिल कर बढ़ें !

आइये ! राष्ट्र निर्माण के इस यज्ञ में सहयोग करें.

आने वाले दिनों में इस परिसर में एक "इनपेशेंट" चिकित्सालय बनाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है जहाँ सभी रोगों की चिकित्सा "पंचगव्य" से हो सकेगी.

Be a DoctorRegister to become a Panchgavya Doctor (Gavyasidda)

165

Members

1245

Awards

3000

Doctors

40000

Patients